शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति के अंतर्गत नगर आयुक्त महोदय संतोष कुमार शर्मा जी द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही शाहजहांपुर नगर निगम कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चपरासी) के पद पर तैनात हिमांशु सक्सेना द्वारा कलेक्ट्रेट से रिटायर्ड कप्तान सिंह जी से उनके बेटे संजीव कुमार को नगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर लगभग 12 लाख 40 हजार रुपए लिए जाने की शिकायत नगर आयुक्त को प्राप्त हुई, जिस पर नगर आयुक्त द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप ज़ीरो टोलरेंस की नीति को अपनाते हुए प्रकरण की जांच कराई गई, जिसमें सम्बंधित कर्मचारी की प्रथम दृष्टया संलिप्तता सामने आई।जिस पर नगर आयुक्त द्वारा कार्यवाही पूर्ण होने तक तत्काल प्रभाव से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चपरासी) हिमांशु सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है।साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा हिमांशु सक्सेना की जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर/सहायक नगर आयुक्त मधु सूदन लाल आर्य जी को नामित किया गया है।