शाहजहांपुर । शुक्रवार को मोहल्ला एमन जई जलालनगर में एक मीनार मलकों वाली मस्जिद में उर्स ए आला हजरत अकीदत व मोहब्बत के साथ मनाया गया। बाद नमाज-ए-जुमा दिन में दो बजे से महफिल का आगाज तिलावते कुरान ए पाक से हुआ। हाजरीन को खिताब करते हुए मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद इमरान रज़ा ने आला हजरत की हयात और दीनी ख़िदमात पर भरपूर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि आला हजरत ने हमारे ईमान और अकीदे को बचाने का अज़ीम कारनामा अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि आला हजरत को अल्लाह ताला ने बहुत सी खूबियों और कमालात से नवाजा था। आला हजरत का यह भी एक बड़ा कारनामा था कि आपने एक माह में कुरान हिफ्ज़ कर लिया था। इस दौरान हाफिज मोहम्मद जीशान रज़ा, मोहम्मद अयान रज़ा, मोहम्मद फ़रमान, कामिल रज़ा, मोहम्मद नवाज़ ने नात व मनकबत पेश की। इसके बाद फातिहा कर आला हजरत को ईसाल ए सवाब किया गया। हाफिज इमरान व हाफ़िज़ फिरासत उल्ला ख़ां ने मुल्क की खुशहाली और सलामती की दुआ की। हाज़रीन में तबर्रुक तकसीम किया गया। इस मौके पर हाजी कमाल अहमद, राशिद हुसैन राही, अमानत उल्ला ख़ां नूरी, डॉ. जाहिद, अफजाल हशमती, इमरान हशमती, मुईन हशमती, अब्दुल गफ्फार, हाजी यासीन, मोहम्मद अयूब, शानू, मोहम्मद वासिफ, रईस, अफवान खां, जुनैद खान, मोहम्मद फारूक, शीरान, सद्दाम हुसैन, ज़ुबैर रज़ा, अमन सईद आदि अकीदतमंद उपस्थित रहे।