-पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने अंबेडकर पार्क के पास स्थित तालाब बन रहा मॉडल तालाबजिले का पहला बायोकंपैक्ट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा
-डीएम अविनाश कुमार द्वारा प्लांट लगाने की हरी झंडी के बाद पालिका कर रही शुरुआतशहर के अधिकांश हिस्से का गंदा पानी नालों में माध्यम से लाने का होगा प्रयास एंकर-हरदोई जिले के बाशिंदों के लिए अच्छी खबर है।पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने अंबेडकर पार्क के पास स्थित तालाब को मॉडल तालाब बनाया जाएगा। करीब 23 लाख रुपये की लागत से तालाब पर जिले का पहला बायोकंपैक्ट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा।मॉडल तालाब रोजाना 50 हजार लीटर पानी को शोधित करेगा इससे आसपास के क्षेत्र में नोबेल भी बना रहेगा जिससे लोगों को पानी की समस्या नहीं होगी। डीएम अविनाश कुमार ने प्लांट लगाने की हरी झंडी दे दी है। मॉडल तालाब बनाने के लिए नगर पालिका के साथ-साथ जिला प्रशासन भी प्रयासरत है।वीओ-1इस तालाब के मॉडल तालाब पर अभी तक कई लाख रुपये खर्च किये जा चुके है।तालाब का सुंदरीकरण कराने के लिए तालाब के आसपास टेल तक सफाई कराई जा चुकी है।तालाब के किनारे टहलने के लिए प्लेटफार्म बनाया जाएगा इसके अलावा बिजली की व्यवस्था की जा रही है।इस तालाब में शहर के अधिकांश हिस्से का गंदा पानी नालों में माध्यम से लाने का प्रयास किया जा रहा है।इसके बाद उस पानी को शोधित किया जाएगा और और तालाब में जल का संचयन किया जाएगा। नगरपालिका के ईओ रविशंकर शुक्ल ने बताया कि प्लांट को लगाने के लिए अहमदाबाद में वार्ता हो गई है जल्द ही वहां से टँकी सहित अन्य यंत्र जिले में आएंगे और इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।