शाहजहांपुर। भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय में टेलीफोन सलाहकार समिति (टीएसी) में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया के अनुमोदन पर राज्यसभा सांसद के मीडिया प्रतिनिधि, रुद्राक्ष आवाज न्यूज नेटवर्क के डायरेक्टर राहुल मिश्रा को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। टेलीफोन सलाहकार समिति भारत सरकार की एक उच्च स्तरीय समिति होती है। राहुल मिश्रा के दूरसंचार विभाग सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त मनोनीत होने पर उनके समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया है।आपको बता दें कि राहुल मिश्रा रुद्राक्ष आवाज न्यूज नेटवर्क के डायरेक्टर है और कई वर्षो से बड़े मीडिया (एजेंसी, टीवी चैनल, समाचार पत्र) संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके है। और इस वक्त जनपद शाहजहांपुर के जनप्रिय नेता राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार के मीडिया प्रतिनिधि हैं। और उनके मीडिया के काम को बहुत ही बखूबी, मेहनत और लगन से कर रहे हैं। इस दौरान राहुल मिश्रा ने बताया कि आज जो उन्हें ये जो अहम जिम्मेदारी मिली है इसका पूरा श्रेय आदरणीय सांसद जी को जाता है। सांसद जी के ही असीम प्यार और आशीर्वाद के फलस्वरूप वह आज यहां तक पहुंचे है।