शाहजहांपुर / ईद-ए-मिलादुनबी के मौके पर रविवार को जुलूस निकाले जाने के संबंध में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में शांति एवं कानून व्यवस्था की बैठक संपन्न हुई । बैठक में शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से ईद-ए-मिलाद उन नवी पर्व मनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मौजूद मोहम्मद अनीस अत्तारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार के दिन ईद मिलादुन नबी के मौके पर जुलूस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया इस अवसर पर नगर क्षेत्र में प्रातः 6.00 बजे से जुलूस निकाला जायेगा, जो रेलवे स्टेशन रोड नूरी मस्जिद से प्रारम्भ होकर अशफाक नगर तिराहा, निगोही रोड, ए0जेड0 खान हाई स्कूल, दिलाजा़क होते हुये अशफाक नगर चौराहा से रोडवेज बस स्टैण्ड, ओवर ब्रिज होते हुए टाउनहाल, हाकी क्लब, लाल इमली चौराहा, घन्टाघर, अंजान चौकी चौराहा, अण्टा चौराहा से होकर खलील शर्की स्थित कटहल वाली गस्जिद पर पहुँचकर समाप्त होगा। उक्त के अतिरिक्त थाना कोतवाली मो० जियाखेल से, थाना रामचन्द्र मिशन चमकनी गाड़ीपुरा तथा थाना सदर बाजार के गो० ककराकलां व शहबाजनगर से छोटे-छोटे जुलूस की शक्ल में नूरी मस्जिद, रेलवे स्टेशन से निकलने वाले बड़े जुलूस में सम्मिलित होने हेतु आते है। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं एवं जुलूस के आयोजकों से अनुरोध किया कि जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से विभिन्न क्षेत्रों से निकाला जाए एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को मनाया जाए।जिलाधिकारी ने जुलूस मार्ग में पड़ने वाले गढ्ढो तथा लटके हुए बिजली के तारो को ठीक करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही उन्होंने ट्रांसफार्मरों को ढकने के भी निर्देश दिए। बर्षा का मौसम होने के कारण बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मरों से दूरी बनाए रखें इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए। सावधानी बरतें जिससे किसी प्रकार की कोई अनहोनी होने से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में जुलूस का मार्ग नही बदला जाएगा जुलूस के दौरान इस बात का विशेष ध्यान दें कि कोई नई परंपरा की शुरुआत न की जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन तैनात रहेगा। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, संदेह होने पर अपने क्षेत्राधिकारी, पुलिस के अधिकारियों से संपर्क कर तुरंत सूचना दें। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को ईद-ए-मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं देते हुए बैठक का समापन किया।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह, एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह, शहर पेश इमाम हुजूर अहमद मंज़री, सैयद कासिम रजा, मोहम्मद कासिम, हाजी करीम खान आदि मौजूद रहे।