अवैध-असलहा व भारी मात्रा में अवैध-शस्त्र सहित दो अभियुक्त हुए,गिरफ्तार शाहजहांपुर,थाना रोज़ा प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना रोज़ा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम अहमदनगर के एक बाग सें दो अभियुक्तो, प्रदुम्न, राजीव कुमार को गिरफ़्तार।अभियुक्तो के कब्जे सें अवैध असलहा व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर,अभियोग पंजकृत किया।अभियुक्त प्रदुम्न पुत्र नरवीर नि. ग्राम अहमदनगर का रहने वाला है।लगभग करीब पिछले 15/सालो सें अवैध-शस्त्र निर्माण का कार्य करता है,तथा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो में छिप-छिप कर अवैध-शस्त्र बनाता है,तथा उनको 2 सें 3/हजार रूपए में बेचता है।इससे पूर्व में अब तक 04/बार अवैध-शस्त्र बनाने में गिरफ्तार किया जा चुका है।जनपद के विभिन्न,कई थानो में भी इनके ऊपर लगभग दर्जनो मुक़दमे पंजीकृत किए जा चुके है।अभियुक्त प्रदुम्न थाना रोज़ा का हिस्ट्रीशीटर है।इस मौक़े पर गिरफ़्तार उ.नि.नीरज कुमार सिंह, हे.का. ओमकार सिहं, का.मोहसिन, लोकेन्द्र सिह, रोहित सांगवान, शिवा चौधरी, बोबी कुमार, म.का. पूजा शर्मा, शीतल कुमार, का.मोमीन मलिक, मंयक कुमार मौजूद रहे।