शाहजहांपुर नगर आयुक्त, नगर निगम द्वारा गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित ई0एस0आई0 कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा प्रतिभाग कर ठेका स्वच्छता कर्मियों को ई0एस0आई0 कार्ड वितरित किये गए।इस अवसर पर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा स्वच्छता कर्मियों के द्वारा नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाये जाने हेतु उनकी प्रंशसा व्यक्त की गई एवं स्वच्छता कर्मियों हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया।मंत्री जी द्वारा सभी स्वच्छता कर्मियों को नगर में सफाई व्यवस्था बेहतर रह सके, इसके लिए अपने स्वच्छता सम्बधी कार्यो को पूरी ईमानदारी से किये जाने की अपील की गई जिससे नगर निगम शाहजहांपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में प्रथम स्थान प्राप्त हो सके।कार्यक्रम में उपस्थित सांसद अरुण कुमार सागर द्वारा मंत्री जी द्वारा नगर में कराये जा रहे विकास कार्यो के बारे में अवगत कराया गया।राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि द्वारा सभी स्वच्छता कर्मियों को ई0एस0आई0 कार्ड के माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।नगर आयुक्त महोदय सन्तोष कुमार शर्मा जी द्वारा स्वच्छता कर्मियों का उत्साहवर्धन कर अपने स्वच्छता सम्बन्धी कार्य को प्राथमिकता पर किये जाने हेतु अपील की गई।इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डी0पी0एस0 राठौर, अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सैफ सिद्दीकी, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर विनय प्रताप सिंह एवं नगर निगम में कार्यरत ठेका स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे।