सदर बाजार पुलिस की त्वरित कार्यवाही की परिजनों और जनता ने खूब की तारीफ दिया धन्यवाद शाहजहांपुर निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह मोहल्ला महमन्द जलालनगर ने थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर द्वारा अपने पुत्र आर्यन सिंह उम्र करीब 11 वर्ष जो थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक स्कूल में कक्षा 7 में अध्ययनरत है के दिनांक 18.10.2022 की सुबह समय करीब 6.20 बजे घर से स्कूल पढ़ने के लिए जाने तथा स्कूल से छुट्टी होने के पश्चात अपनी नानी के घर फरीदाबाद हरियाणा जाने की बात कहकर सूर्या होटल के पास स्कूली रिक्शे से उतरना व अपने घर न पहुंचने के सम्बध में थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर तत्काल ही अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। जब इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द को मिली तो उन्होंने घटना को गम्भीरता से लिया तथा आर्यन सिंह उपरोक्त की बरामदगी के सम्बन्ध में संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं अखण्ड प्रताप सिंह क्षैत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा दो टीमों का गठन किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक अमित पाण्डे ने पुलिस टीम द्वारा सूर्या होटल के आस पास एवं रेलवे स्टेशन पर लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज की पड़ताल की गई जिसमें रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर के प्लेटफार्म नं0 3 पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज में वादी के पुत्र आर्यन उपरोक्त को रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर के प्लेटफार्म नं० 3 पर अपराह्न समय करीब चार बजे जननायक एक्सप्रेस जो सहारनपुर होते हुए अमृतसर अम्बाला की ओर जाती है की बोगी में स्कूल डेस में स्कूली बैग लेकर चढ़ता हुआ दिखाई पड़ा। इस पर तत्काल ही आर.पी.एफ. के आपातकालीन नम्बर 139 जी.आर.पी. उ0प्र0 व यूपी 1412 के वाटसएप्प ग्रुप व सोशल साइटस पर वादी के पुत्र आर्यन सिंह उपरोक्त की फोटोग्राफ एवं अन्य आवश्यक विवरण प्रेषित करते हुए जननायक एक्सप्रेस की चेकिंग कराते हुए उक्त गुमशुदा आर्यन सिंह की बरामदगी करने हेतु अनुरोध किया गया जिस पर उ0नि0 श्री कुलबीर सिंह तैनाती आर.पी.एफ. पोस्ट अम्बाला छावनी द्वारा रात्रि समय करीब 11.55 बजे उक्त गुमशुदा आर्यन सिंह को जननायक एक्सप्रेस के अम्बाला छावनी स्टेशन प्लेटफार्म नं० 2 पर जननायक एक्सप्रेस टेन की पीछे से तीसरे कोच से सकुशल बरामद किया गया एवं उक्त गुमशुदा आर्यन के मामा सतीश कुमार नि0 मोहाली चण्डीगढ़ भी मौके पर पहुंच चुके थे। प्रारम्भिक बातचीत में गुमशुदा आर्यन सिंह द्वारा अपने पिता देवेन्द्र सिंह उपरोक्त द्वारा जबरदस्ती पढ़ने के लिए स्कूल भेजे जाने को लेकर गुस्सा होकर फरीदाबाद हरियाणा में अपनी नानी के घर जाने की बात बतायी गई है। उक्त गुमशुदा आर्यन की सकुशल बरामदगी के सम्बंध में परिवारीजन को सूचना दी गई। आर.पी.एफ. अम्बाला द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही के पश्चात परिवारीजन के साथ गुमशुदा आर्यन को लाया जा रहा है। पुलिस व पुलिस की अन्य इकाईयों के द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही/बरामदगी की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है बहीं परिजनों ने कहा की पुलिस ने की सक्रियता के कारण हमारी और समस्त परिवार की दीपावली की खुशियाँ लोटाईं है।