शाहजहांपुर | जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद एजेन्सियों जिला प्रबन्धकों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को कोई समस्या न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने अगले 03 कार्यदिवसों के लिये लक्ष्य निर्धारित करते हुये लक्ष्य के अनुरूप खरीद किये जाने हेतु निर्देश दिये। कम खरीद वाले सेन्टरों पर विशेष ध्यान देते हुये खरीद बढ़ाए जाने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बंद/निष्क्रिय केन्द्रो को तत्काल संचालित कराया जाये। धान खरीद एजेन्सियों जिला प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि केन्द्रो का नियमित रूप से निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या प्रेषित करें। अभी तक किये गये निरीक्षणों की आख्या प्रेषित न करने तथा खरीद बढ़ान हेतु प्रभावी प्रयास न करने पर जवाब तलब करने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि किसानों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, जिला, खाद्य एवं विपणन अधिकारी अरूण कुमार त्रिपाठी सहित खरीद एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक उपस्थित रहे।