शाहजहांपुर | नगर के रोटी गोदाम में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संगोष्टी का आयोजन हुआ सर्व प्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन हुआ साथ ही शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,अशफाक उल्लाह ख़ाँ,ठाकुर रौशन सिंह की चित्र पर मालार्पण कर किया गया,संगोष्टी में ए आर पी श्री मो लतीफ ने कहा कि शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जो भी प्रशिक्षण दिए गए हैं जो भी सामग्री उपलब्ध कराई जाती है उसका उपयोग विधालयों में करें।ए आर पी पूर्णिमा रस्तोगी ने कहा कि नगर क्षेत्र के सभी विधालय अच्छे हो गए हैं शिक्षक शिक्षिकाएं टी एल एम,मॉड्यूल,निपुण लक्ष्य,आदि से शिक्षण कार्य कर रहे हैं वर्ष 2027 तक नगर एक निपुण ब्लाक बन जायेगा,शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष इमरान सईद ने कहा कि सभी शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं कुछ शिक्षक तो एकल होते हुए भी बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं ।अध्यापकों की कमी के बावजूद अध्यापकों को बी एल ओ व अन्य कार्यों में लगा दिया जाता है वरना शिक्षक को सिर्फ शिक्षण कार्य सौप दें और अच्छे परिणाम प्राप्त कर लें निपुण लक्ष्य हो या पाठ्यक्रम हर शिक्षक पूर्ण करने में सक्षम है नगर निगम द्वारा कायाकल्प के अंतर्गत विधालय की भौतिक स्थिति काफी सुधर गयी है।मो कामिल ने कहा कि नगर में सुश्री सपना रावत मैडम के आने से व्यवस्था बदली हैं सुश्री सपना रावत ने कहा कि सभी शिक्षक अपने दायित्वों का भली भांति निर्वाहन करें शिक्षकों की कमी है परंतु जिस प्रकार कोई अध्यापक एकल हो कर भी अच्छा एवं उत्कृष्ट कार्य कर रहा है उसी से प्रेरणा लेकर वो भी कर सकते हैं विधालयों को स्वच्छ रखें, समय का पालन करें,निपुण लक्ष्य को पूर्ण करें तथा मोबाइल पर दी जा रही शिक्षण सामग्री का प्रयोग कर शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाये, जब हमारा स्कूल निपुण लक्ष्य तो भारत निपुण भारत बनेगा इस कार्य मे सभी का सहयोग आवश्यक है,विधालय प्रबन्ध समिति किला के अध्यक्ष जावेद ने कहा कि जब शिक्षक अच्छा कार्य करते हैं पढ़ाते हैं बच्चों से प्रेम भाव से बोलते हैं तो इसका प्रभाव पूरे क्षेत्र में होता है सभी उनकी प्रशंसा करते है अभिभावक अपने बच्चों को भेजते हैं सहयोग करते हैं,किला विधलाय की तारीफ की और सभी अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को स्कूल भेजें,और शिक्षा के अतिरिक्त कार्य मे शिक्षकों का सहयोग करें।कार्यकम में श्रेष्ठ शिक्षकों अज़रा, सुनीता, शोभित श्रीवास्तव,अंजू जौहर, किरन मूलजानी को पुरस्कृत किया गया साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व परुस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की व्यवस्था रविन्द्र सिंह ने की आदिल,राजीव,अनिल का सहयोग रहा है। संगोष्टी में तबस्सुम हयात,अतहर, ममता सिंह,अनिता भारती,सुम्बुल,सुनीता,शामिल रहे।