-नि:शुल्क नेत्र शिविर कैम्प का पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ शाहजहांपुर | मीरानपुर कटरा नेशनल हाईवे किनारे स्थित कटरा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार सगीर खाँ डभौरा वालो के बन रहे अस्पताल में नि:शुल्क नेत्र शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। नि:शुल्क नेत्र शिविर कैम्प का पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने फीता काटकर किया शुभारंभ। शिविर कैम्प में नगर के अट्ठारह सौ लोगों ने पहुंचकर अपनी आंखों की जांच करा कर आवश्यक परामर्श लिया। शिविर कैम्प में नेत्र सर्जन डॉ0आदित्य त्यागी ने बताया है कि 1800 लोगों की आंखों की जांच की गई। जिसमें 700 मरीजों को चश्मा, 1100 मरीजो को दवा देकर एवं 460 मरीजो को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिनका ऑपरेशन नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं नगर पंचायत कटरा से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार सगीर खाँ डभौरा वालों की तरफ से बरेली के निजी अस्पताल में फ्री कराया जाएगा। नि:शुल्क नेत्र शिविर कैंप में सगीर खाँ ने अपने संबोधन में कहा है कि शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग आंख होती है। जिसकी सुरक्षा हमें खुद करनी होती है। समय-समय पर आंखों का परीक्षण कराना चाहिए। जिस किसी की भी आंख में मोतियाबिंद की परेशानी है। वह हमारे यहां आकर संपर्क करें हम उसका फ्री ऑपरेशन करेंगे और बरेली अस्पताल ले जाने और लाने की व्यवस्था भी फ्री करेंगे। इस दौरान कैम्प में डॉ0 आदित्य त्यागी, डॉ0सोहेल अहमद, डॉ0 प्रमोद कुमार, डॉ0 फैजान खान, ताहिर हुसैन अंसारी, याकूब अंसारी, वसीम अंसारी, मोइन अंसारी, हसीब अंसारी, राहुल, सैफ अली, गुलनवाज सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।