शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक एस.आनंद द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान वी.एस.वीरबहादुर क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन मे तथा राजकुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक तिलहर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान रोकथाम मे वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के क्रम मे आज अभियुक्त खलील पुत्र जलील निवासी मो0 सलेमाबाद पट्टी थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर पप्पू अली पुत्र अली शेर निवासी सलेमाबाद पट्टी थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर को कोतवाली तिलहर पुलिस द्वारा मय 02 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर के साथ इण्डेन गैस एजेन्सी के सामने तिलहर हाइवे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध आयुध अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
इस मौके पर थाना तिलहर उ.नि.अनुज कुमार, नसरूद्दीन, अवनीश बरार मौजूद रहे।