शाहजहांपुर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू से लड़ने के लिये सावधानी बरते
फुल आस्तीन के कपड़े पहनें
अपने आस पास और घर में कहीं भी पानी जमा न होने दें
बुखार होने पर तुरंत जांच कराएं
डेंगू होने पर झोलाछाप के चक्कर में न पड़ें
दर्द की दवा या दर्द का इंजेक्शन बिलकुल ना लगवाएं (झोलाछाप यही कर रहे हैं जो मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है)
डेंगू या तेज बुखार आने पर खूब आराम करें
खूब सारा पानी और फलों का जूस पीएं
प्लेटलेट काउंट और पैक्ड सेल वॉल्यूम पर नजर रखें व रजिस्टर्ड डाक्टरों से जांच करवाएं परामर्श लेकर इलाज करायें।