शाहजहांपुर आज यूनाइटेड स्प्रिटस लिमिटेड रोजा जनपद शाहजहांपुर के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में आकर जिलाधिकारी से मिलकर बिस्तर वार्ता की मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड रोजा के प्रबंधन के द्वारा विगत कुछ वर्षों से संस्थान में उत्पादन कार्य कम कर दिया गया था परंतु अगस्त 2022 से उत्पादन कार्य बिल्कुल बंद कर दिया गया है।यूनियनों के द्वारा उक्त के संबंध में वार्ता करने पर प्रबंधन के द्वारा बताया जाता रहा कि यहां पर प्रीमियम एवं लग्जरी ब्रांड तैयार किए जाएंगे इसलिए यहां के पुराने रॉ मैटेरियल को अन्य संस्थानों में भेजा जाएगा जिसे धीरे-धीरे भेज दिया गया।
प्रबंधन के द्वारा एकाएक दिनांक 7 नवंबर 2022 को सूचना दी गई कि आज से कंपनी में उत्पादन कार्य नहीं किया जाएगा एवं दिसंबर 2022 से आगे की वार्ता प्रारंभ होगी।
कर्मचारियों ने बताया यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड रोजा जनपद शाहजहांपुर का उत्पादन संडीला की कॉन्ट्रैक्ट यूनिट में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा प्रबंधन के द्वारा हर यंत्र पूर्वक कारखाने की बंदी करने से कर्मचारियों सहित हजारों परिवारों की रोजी-रोटी समाप्त हो रही है। जबकि हमारी प्रदेश सरकारी रोजगार को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है। कर्मचारियों ने बताया सरकार के रोजगार बढ़ाने के सिद्धांत एवं कर्मचारियों सहित हजारों लोगों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त कंपनी को पुनः सुचारु रुप से चलाने की कृपा करें।