मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर | क्षेत्र के ग्राम छिकड़ापुर में डेंगू बुखार से नव युवक की बरेली के अस्पताल में इलाज़ के दौरान मृत्यु हो गई है। मेडिकल रिपोर्ट में डेंगू बुखार से नवयुवक की मृत्यु होने बताया गया है। ग्राम छिकड़ापुर के मोनू यादव 17 वर्ष पुत्र जदुवीर सिँह यादव को तीन दिन पहले बुखार आने पर मीरानपुर कटरा जलालाबाद रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अस्पताल में हुई जाँच में डेंगू बुखार होना बताया गया था और हालत गंभीर होने पर बीती रात बरेली के राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।बरेली के मेडिकल कॉलेज में भर्ती मोनू यादव की इलाज के दौरान आज मृत्यु हो गई है।जिससे गांव में डेंगू बुखार की दहशत फैल गई है। एक सप्ताह पूर्व गांव के नत्थू सिँह राठौर 60 की बरेली के अस्पताल में बुखार से मृत्यु हो चुकी है। जिसमें डॉक्टरों ने डेंगू बुखार होने की पुष्टि नहीं की थी। जबकि नत्थू सिँह राठौर के स्वजनों का कहना है कि डेंगू बुखार से ही मृत्यु हुई थी।