तिलहर/शाहजहांपुर | निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर क्षेत्र के मतदान बूथों का एसडीएम ने निरीक्षण कर सुधार के दिए निर्देश | तिलहर एसडीएम राशि कृष्णा ने अपने दल बल के साथ नगर क्षेत्र में बनाए गए तमाम मतदान बूथों का गहनता से निरीक्षण किया।आपको बताते चलें कि शीघ्र ही निकाय चुनाव कराए जाने हैं जिसके लिए शासन प्रशासन लगातार अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटा है, इसी के मद्देनजर उप जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और इस दौरान अधीनस्थों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्र में बिजली और पानी आदि मूलभूत व्यवस्थाएं दुरूस्त होनी चाहिए | इस दौरान लेखपाल अंकुर चौधरी, जेब लाल आदि मौजूद रहे |