मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर | प्रिज्म सीमेंट द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विक्रेताओं में मीरानपुर कटरा के फिरोज खान को प्रिज्म सीमेंट के सी&एफ ऋषि कपूर ने स्कूटी देकर सम्मानित किया। इस दौरान नगर के प्रमुख समाज सेवी सगीर खाँ डभौरा वाले, सरफराज खाँ, मो उमर क़ुरैशी, फुंदन खाँ, पप्पू खाँ, मोहसिन खाँ, आसिफ खाँ ने प्रिज्म सीमेंट के उत्कृष्ट विक्रेता फिरोज खान को सम्मानित होने पर बधाई दी। फिरोज खान ने बताया है कि हमारे यहाँ एक नम्बर का रेता, बजरी, सीमेंट मिलता है। एक बार सेवा का मौका अवश्य दे।