मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर | थाना पुलिस कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान समय करीब 11:58 बजे खैरपुर चौराहे से 10 कदम जैतीपुर की तरफ से आ रहे एक मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार।जबकि दूसरा तस्कर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए मादक पदार्थ तस्कर के पास से पुलिस ने 500 ग्राम अफीम व 380 ग्राम मैथाक्यूलोन (चिट्टा) किया बरामद। पकड़े गए मादक पदार्थ तस्कर ने पुलिस को अपना नाम श्यामवीर पुत्र हंसराज यादव निवासी ग्राम नत्थी नगला थाना कलान जनपद शाहजहांपुर बताया है। जबकि फरार तस्कर का नाम नन्दराम निवासी ग्राम इमलिया थाना कांठ बताया गया है, मादक पदार्थ तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि मैं और नन्दराम बस द्वारा पंजाब जाते हैं। और पंजाब में रोड किनारे बने होटलो, ढ़ाबो पर अफीम व मैथाक्यूलोंन (चिट्टा) सप्लाई करते हैं। पंजाब में अफीम व मैथाक्यूलोंन (चिट्टा) की बहुत डिमांड है। आज भी मैं और नन्दराम अफीम व मैथाक्यूलोंन (चिट्टा) बेचने जा रहे थे कि मैं पकड़ गया और नन्दराम मौके से भाग गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि एक मादक पदार्थ तस्कर श्यामवीर को गिरफ्तार किया गया है।जिसके पास से 500 ग्राम अफीम व 380 ग्राम मैथाक्यूलोन बरामद किया गया है। जबकि इसका एक साथी नन्दराम फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है। मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जायेगा। तस्कर से पूछताछ में जो तथ्य प्रकाश में आयेंगे उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, उ नि प्रमोद कुमार सिंह, हे का जितेंद्र कुमार, अजय राना, तैय्यब अली, का बलराम सिंह, मो सादिक़ सैफी शामिल रहे।