शाहजहांपुर यूपी। जनपद शाहजहांपुर मे सोशल मीडिया फेसबुक पर मुसलमानों के पैगंबर मोहम्मद सल्ल लाहो व अलैह वसल्लम और ख़्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखाना टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग करते हुए अधिवक्ताओं ने थाना सदर बाजार में तहरीर दी है। अधिवक्ता याह्या सिद्दीकी ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि फेसबुक वॉल पर फरोग खान के नाम की फेसबुक आईडी से नबी ए पाक और ख़्वाजा गरीब नवाज़ की शान में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जिसे कोई भी मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने नबी पाक और ख़्वाजा गरीब नवाज़ की शान में टिप्पणी करके मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। तहरीर देने वालों में याहया सिद्दीक़ी, शोएब अंसारी, शादाब, इमरान, तनवीर, कुशाग्र चौहान, उमेश वर्मा, सुबोध, रजत, सचित आदि थे। थाना सदर बाजार पुलिस ने फिरोग खान पता अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।