शाहजहांपुर में आज किशनलाल पुत्र श्रीराम निवासी मोहल्ला मक्कू बजरिया थाना सदर बाजार शाहजहांपुर द्वारा थाना हाजा पर बाबत सुबह लगभग 9 बजे बेटे की विवाह का सामान कस्बा तिलहर से लाने हेतु गाडी बुक करायी जिसमे भूलवश प्रार्थी का एक बैंग काले रंग छूट गया जिसमे एक गले का हार (सोने का) एंव लगभग 20000 रूपये थे*, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तत्काल ही घटना के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा टीम गठित कर उक्त शिकायत कर्ता से आवश्यक जानकारी कर उक्त पिकअप के सम्बन्ध मे सी.सी.टी.वी फुटेज एंव अन्य जानकारी करते हुए पिकअप नम्बर UP27BT1638 सत्यापित हुआ जिसको सरकारी ई चालान ऐप पर चैक किया गया तो उक्त गाडी के पंजीकृत वाहन स्वामी का नाम पता अमित कुमार पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम पिंगरी पिंगरा थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर होना पाया गया चालक अमित कुमार से सम्पर्क किया गया तथा गाडी मे रखे सामान के बारे मे जानकारी की गयी गाडी को चालक द्वारा चैक किया गया तो उक्त सामान का काले रंग का बैग रखा मिला । जिसमे आवेदक द्वारा अपने प्रार्थऩा पत्र मे दी गयी जानकारी के अनुसार पूरा मिला है।