शाहजहांपुर। नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा के निर्देश में नगर निगम टीम ने नगर क्षेत्र को कचरा मुक्त किये जाने के उद्देष्य से प्यापक स्तर पर 10 तक डोर-टू-डोर अभियान विभिन्न चरणों में 01 फरवरी से प्रतिदिन चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तगर्त नगर निगम टीम ने नगर क्षेत्र के मोहल्लों में डोर-टू-डोर जाकर अपील की गई कि अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के उद्देष्य से अपने-अपने घरों से निकलने वाला सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कर देने व स्वच्छता में अपना सहयोग करें, जिससे नगर को साफ एवं स्वच्छ रह सकें। इस सम्बन्ध में शासन द्वारा प्राप्त निदेर्षों के क्रम में अभियान के माध्यम से सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग कर देने वाली नगर क्षेत्र के प्रत्येक वाडर् की तीन तीन महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसके अनपुालन में नगर निगम टीम द्वारा नगर क्षेत्र के प्रत्येक वाडर् से सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कर देने एवं स्वच्छता के कायर् में अपने महत्वपूणर् योगदान देने वाली तीन तीन महिलाओं को चयनित किया गया। जिसके अंतर्गत नगर निगम प्रांगण में महिलाओं को सम्मानित करने हेतु एक कायर्क्रम का आयोजन किया गया। आयोजित सम्मान समारोह कायर्क्रम में अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगर आयुक्त रष्मि भारती, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं नगर क्षेत्र की सम्भ्रान्त महिलाओं द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया गया। नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में महिलओं के योगदान को महत्वपूणर् बताया गया। साथ ही सभी सम्मानित महिलाओं से भविश्य में स्वच्छ रखने की अपेक्षा की गई। साथ ही नगरवासियों से नगर निगम शाहजहांपुर को पूरे भारत में स्वच्छता के क्षेत्र में सवर्प्रथम स्थान पर लाने की अपील की।