शाहजहांपुर। हिन्दी नववर्ष के अवसर पर व्हाट्सएप वीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स के सदस्यों ने हनुमतधाम पर गणेश वंदना के साथ शंखनाद करते हुए भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस दौरान जमकर आतिशबाजी,पैराशूट कैंडिल,रंग बिरंगी फुलझड़ी आदि का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। वैशाली म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों ने देर रात्रि तक भक्ति गीतों से कार्यक्रम में शमा बांध दिया। कार्यक्रम में देर तक शंखनाद करने वाले मीनाक्षी अग्निवेश,रिद्धि बहल,एस.के.पाठक,हर्षवर्धन अगिनहोत्री,अमन पाण्डेय पुनीत मिश्रा आदि को ग्रुप के सदस्य चन्द्रशेखर खन्ना धीरू ने पुरुष्कृत करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी का कार्यक्रम संयोजक नीतू गुप्ता महानगर उपाध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर उर्फ धीरू खन्ना ने कहा कि शंख की आवाज से वातावरण में मौजूद कई तरह के जीवाणुओं-कीटाणुओं का नाश होता है।
डॉ.रवि मौहन ने बताया कि रोज शंख बजाने से दिमाग में खून का संचार ठीक से होता है और इससे स्ट्रेस(Stress) लेवल कंट्रोल में रहता है। ग्रुप की वरिष्ठ सदस्य ज्योति गुप्ता ने कहा कि नियमित शंख बाजाने से शरीर के अंदरूनी अंगों की एक्सरसाइज होती है. अगर किसी को श्वास की परेशानी है तो नियमि‍त तौर पर शंख बजाने से बीमारी खत्म होती है। ग्रुप संचालक अभिनय गुप्ता ने बताया कि शंख बजाने से दुष्ट आत्माएं पास नहीं फटकती हैं.शंख की आवाज से आसपास का वातावरण शुद्ध हो जाता है।इस दौरान आरएसएस के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी, भाजपा महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव,हरिशरण बाजपेयी,डॉ.हेमेंद्र वर्मा,अनिल गुप्ता प्रधान,अजय गुप्ता आढ़ती,कुलदीप गुप्ता,शाहनवाज खां,प्रदीप सक्सेना,आलोक मिश्रा, सुनील सैनी,मनीष गुप्ता,वैभव खन्ना,निखिल गुप्ता,तराना जमाल,डॉ.संगीता मोहन,डॉ.दीपा दीक्षित, डॉ.दीपा सक्सेना,वर्षा अवस्थी,गीता त्रिवेदी,नलिनी ओमर,सोनी शंखवार,प्रीति राज,काजल यादव,संध्या गुप्ता,स्तुति गुप्ता,रजनी गुप्ता आदि हजारों लोग मौजूद रहे।