शाहजहांपुर। आज शाहजहांपुर के हथोड़ा स्थित जदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला ओलंपिक संघ शाहजहांपुर संदेश सोशल एवं कल्चरल सोसायटी द्वारा बालिका एथलीट एवं खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पुवायां विधानसभा की मा0 पूर्व विधायक श्रीमती शकुंतला देवी जी ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेल प्रतियोगिता में बालिका एथलीट में 100, 400, 800 मीटर दौड़ एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों से आईं बालिकाओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मा0 पूर्व विधायक श्रीमती शकुंतला देवी जी ने हरी झंडी दिखाकर 100, 400, 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की टीम भी मौजूद रही।
इस दौरान मा0 पूर्व विधायक श्रीमती शकुंतला देवी जी ने कहा कि आज के समय में लड़कियां खेलों में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने लड़कियों से आह्वान किया कि खेलों में सभी बढ़ चढ़ कर भाग लें।
इस दौरान साथ में जिला ओलंपिक संघ शाहजहांपुर के जिला सेक्रेटरी श्री नरेंद्र त्यागी जी, ओलंपिक संघ के मेंबर श्री आशुतोष शुक्ला जी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री एसपी बामनिया जी आदि लोग मौजूद रहे।