मीरानपुर कटरा में जलालाबाद स्टेट हाईवे पर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में 31 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन होने जा रहा है जिसमें बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल व भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष व एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में आयेगे। कार्यक्रम में कटरा विधानसभा विधायक डॉ वीर विक्रम सिंह प्रिंस विशेष अतिथि के रूप में आएंगे। 31 मार्च को होने वाले अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन को लेकर कटरा बाजार में वैश्य समाज की एक बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम में सैकड़ों वैश्य समाज के लोगो ने भाग लिया। बैठक में जिले से आये प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता,रोहित गुप्ता जिला महामंत्री ददरौल विधानसभा, संजय कौशल मीडिया प्रभारी,रूपेश गुप्ता ने आगामी 31 मार्च को होने वाले कार्यक्रम कटरा इकाई का गठन,व्यापारी महासम्मेलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गयी।इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता,पंकज गुप्ता उपाध्यक्ष, पारस गुप्ता महामंत्री राहुल गुप्ता, अभिषेक आनंद राजा, मोहित गुप्ता,अमित गुप्ता, रचित गुप्ता, आकाश गुप्ता, रिशु गुप्ता, राजा गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, संजीव गुप्ता, निशांत गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, मुकेश गुप्ता, श्यामजी गुप्ता, लविश गुप्ता, प्रमोद जयसवाल, विशाल जयसवाल, विकास गुप्ता,सुनील गुप्ता आदि सैकड़ों वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे।