लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बतलाइय्या गाँव के सामने कार से टकराकर घायल हुए बृद्ध की इलाज़ के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में मृत्यु हो गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए विच्छेदन गृह भेज दिया है।मंगलवार को अपराह्न चार बजे ग्राम सराएँ लुहानी उर्फ दियुरिया निवासी सुखलाल गंगवार 65 वर्ष मीरानपुर कटरा से अपनी दवा लेकर थ्रीव्हीलर से गांव केलिए घर लौट रहे थे।लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बतलाइय्या के सामने थ्रीव्हीलर से उतरकर सड़क को पार कर रहे थे।।कि बरेली से शाहजहांपुर की ओर जा रही बैगन आर कार से टकराकर सुखलाल गंगवार गम्भीर रुप से घायल हो गए थे।इलाज के लिये घायल सुखलाल को राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर में भर्ती कराया गया था।मंगलवार की रात्रि इलाज के दौरान घायल बृद्ध सुखलाल गंगवार की मृत्यु हो गई है।पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध मृतक के भतीजे कल्याण राम की तहरीर पर प्राथमिकी पंजीकृत करके कार को कब्जे में लेलिया है।और शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए विच्छेदन गृह शाहजहांपुर को भिजबा दिया है।