शाहजहांपुर। आज दिनांक 30/03/23 को मदरसा अत्तारिया तारीन जलालनगर शाहजहांपुर में परीक्षाफल वितरित किया गया। इस दौरान सर्वाधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह में मुख्य अतिथि हाफ़िज़ जीशान अली, राज्यपाल से सम्मानित गोल्ड मेडलिस्ट राशिद हुसैन राही, सईद अत्तारी, खालिद अत्तारी ने छात्रों और उनके अभिभावकों को तालीम की अहमियत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तालीम हासिल करना हर एक पर फर्ज है। तालीम हासिल करके ही बच्चे आसमान की बुलंदियों को छूते हैं। और अपने स्कूल, मां बाप, और मुल्क का नाम रौशन करते हैं।
मदरसे में फ़ौजान, मोहम्मद समीर, उजैर, अरीबा, शीरीन अफ्जा, साहिल वारिस, इल्मा, आलिया, आशना बी, अशरा इस्लाम, मोहम्मद सैफ ने प्रथम श्रेणी, आयशा इमरान, अल्फिशा, मोहम्मद हसन, जैन, उमरा, अहमद, अल्तमश, इकरा, हिरा फातिमा, सायमा, शारिक ने द्वितीय और जाफर, मोहम्मद नवाजिश, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद साद, सुब्हान, शायान रजा, अयान अहमद, ज़जरा नाज़, उमरा खान, सल्तनत नाज़, लिउजा फातिमा ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की। सर्वाधिक उपस्थिति का पुरस्कार अलीफा को मिला। अतिथियों ने मेधावी छात्रों की खूब हौसला अफजाई की।
इस मौके पर मदरसे के प्रबंधक मोहम्मद रिज़वान, नगमी तबस्सुम, सोनी, अज़मी खान, गुलराना, तबस्सुम निगार, फरहत, अफशीन, तय्यबा खातून, शिफा खातून के अलावा शरीफ़ अहमद, रईस खां आदि उपस्थित रहे।