भारत वर्ष की समृद्ध एवं पुरातन ऐतिहासिक स्मारक / धरोहर एवं भारतीय संस्कृति की समझ विकसित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय एक्सपोज़र विज़िट को आज दिनांक 30 मार्च 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री कुमार गौरव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हमारे देश की संस्कृति पर बच्चों के साथ संवाद किया। बच्चों ने अपने अधिकारी के साथ अभिभावक एवं छात्र की तरह कौतूहल को जाहिर किया। समस्त विकास खण्ड से आये बच्चे एवं अध्यापक इस कार्यक्रम के लिए बहुत ही उत्साहित थे। खंड शिक्षा अधिकारी बंडा एवं जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अमित सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी जलालाबाद एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉ सुनील कुमार सिंह, beo रमेश पंकज, beo मुन्ना लाल त्रिवेदी, beo शिवबोधन, beo डी एल राणा, beo अश्विनी कुमार सिंह, शिक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, जिला स्काउट गाइड दपिन्दर कौर, सचिन प्रेमी,कामिल,नीलम,ममता,अनूप,आदि उपस्तिथ रहे।श्री इमरान सईद खां का सहयोग रहा । यह विज़िट समस्त विकास खंड से हनुमत धाम, शहीद पार्क एवं शहीद स्मारक के लिए समर्पित रही। शहीदों की नगरी को जानने की जिज्ञासा बच्चों के साथ साथ अध्यापकों के मध्य भी रही।