शाहजहांपुर। मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी आज विकासखंड खुटार के गांव नवदिया मनकंठ पहुंचे। जहां मा0 सांसद जी, गोद दिए गए टीवी मरीज श्रीमती रेखा देवी पत्नी श्री रामरहीस के घर पहुंचे। जहां मा0 सांसद जी ने श्रीमती रेखा देवी जी का कुशलक्षेम जाना तथा उनको अंग वस्त्र एवं पुष्टाहार सामग्री वितरित की।
इस दौरान मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने कहा कि “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान मा0 प्रधानमंत्री जी की नागरिक-केंद्रित नीतियों का विस्तार है”। मा0 सांसद जी ने इस बात पर जोर दिया कि 360-डिग्री दृष्टिकोण भारत में टीबी उन्मूलन की आधारशिला है और देखा कि 2025 तक टीबी को खत्म करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक सामाजिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है जो सभी पृष्ठभूमि के लोगों को एक जन आंदोलन में शामिल करे। सबका साथ-सबका विकास के साथ ही अगर सबका विश्वास हो तो भारत बड़े से बड़े लक्ष्य को पार कर सकता है। इसी सूत्र के साथ अब भारत ने देश से टीबी की बीमारी को हराने का संकल्प लिया है, और 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।
इस दौरान साथ में श्री मनोज त्रिवेदी बीडीसी, श्री सुरेश वर्मा भाजपा नगर उपाध्यक्ष ,श्री मुनीष तिवारी, श्री पप्पू यादव ,श्री राम लडै़ते मौर्या, श्री विकास गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।