आपको बता दें कि जनपद शाहजहांपुर के मदरसा इस्लामिया रहमत-ए-आलम जमुनिया, सिंधौली में वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। इस दौरान सर्वाधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को पुरुस्कार से नवाजा गया।
मदरसा प्रबंधक हाफिज मो. साजिद, अब्दुल उस्मान, परवेज खान ने छात्रों और उनके अभिभावकों को तालीम की अहमियत के बारे मे बताया। उन्होंने कहा कि तालीम हासिल करना हर एक पर फर्ज है तालीम हासिल करके ही बच्चे आसमान की बुलंदियो को छूते है। और अपने स्कूल, मां बाप और मुल्क का नाम रोशन करते है।
मदरसे में अदीफ, माहिरा, नोमान, अबूज़र, निशा अदनान, अलीशान, मो. जैद, ने प्रथम श्रेणी, यासमीन, शबनूर, हसन, तसलीम, मो. जैद, अमन, अरमान ने द्वितीय श्रेणी और दानिया, फरहान , ताबिश, फैसल खां, अनम, इस्माईल ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की। अतिथियों ने मेधावी छात्रो की खूब हौसला अफजाई की।
इस मौके पर मदरसा प्रबन्धक हाफिज मो. साजिद, उस्मान, रहमत जहां, नेहा खान, फातमा, रूबीना, विसालत, शाहीन, निशा, वहीद खां, शन्नो, मो. नाजिर अली आदि उपस्थित रहे।