बीती रात मस्जिद हज़रत सैयद फखरे आलम मियां में पंद्रहवी तरावीह में हाफिज मुहम्मद नदीम रज़ा ने कुरआन पाक मुकम्मल किया। इस दौरान हाफ़िज़ को नकद राशि व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुहल्ला बाबू जई स्थित मस्जिद में हुए जश्ने तकमील ए क़ुरआन में मसजिद के इमाम हाफ़िज़ मोहम्मद नदीम रज़ा ने कहा कि वह लोग ख़ुश नसीब हैं जिनको तरावीह में कुरआन सुनने का मौका मिला है। ये सदका हमारे प्यारे नबी पाक का है। उन्होंने कहा कि दुनियावी और आखिरत की कामयाबी हासिल करने के लिए कुरआन से हमारी वाबस्तगी बेहद जरूरी है। हाफ़िज़ अकरम ने नात पेश की। मसजिद कमेटी के सैयद नूर मियां, हसीन मियां, इम्तियाज़ हुसैन गुडडू, अनीस, असलम, खालिद, मसूद आदि ने क़ुरआन सुनाने वाले हाफ़िज़ नदीम रज़ा की गुलपोशी की और तोहफे देकर सम्मानित किया। आखि़र में मुल्क की खुशहाली और सलामती की दुआ मांगी गई। इस मौके पर सैयद तैमूर आलम, नईम, बिलाल, साजिद अली मुन्ना, सगीर, तौफीक आदि उपस्थित रहे। अन्दाज ए लखनऊ चैनल के लिए शाहजहांपुर से इरशाद हुसैन की रिपोर्ट।