शाहजहांपुर: रमज़ान उल मुबारक के पाक महीने में मस्जिदों में घरों में इफ्तार का ऐहतेमाम किया जाता है शहर में रोशनगंज स्थित मस्जिद पनहरी में मस्जिद के इमाम हाफिज़ ज़ीशान साहब और इंतज़ामियां कमेटी ने रोज़दारों के लिए इफ्तार का इंतज़ाम किया लोगो ने दिन भर के रोज़े और इबादत के बाद मगरिब की अज़ान सुन कर रोज़ा इफ्तार किया इस मौके पर खुसूसी तौर पर यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश सचिव मोo अहसन रज़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शाहज़ेब कुरैशी मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी से सैय्यद तारिक हुसैन, मोo आमिर खान, शमशाद हसन खां, मुस्तकीम,आरिफ, इस्लाम कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।