👉🏻
मीरानपुर कटरा:: तिलहर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर निवासी रजी मंसूरी पुत्र जाफर अली (22) कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम मिल्कीपुर खैरपुर स्थित ग्लोबल क्लीनिक पर कम्पाउंडरी करता था। गुरुवार की रात साढ़े बारह बजे ग्राम खैरपुर मिल्कीपुर निवासी डॉ0 अब्दुल मुर्शीद खां कम्पाउंडर रजी मंसूरी एवँ गांव के दूसरे कम्पाउंडर मोनू पाल को मरीजों की देख भाल के लिए क्लीनिक पर छोड़कर अपने घर चले गए थे। प्रातः तीन बजे डॉ0 अब्दुल मुर्शीद खां ने पुलिस को फोन करके बताया कि रजी मंसूरी ने विधुत केबिल से टीनशेड में फाँसी लगाकर आत्महत्या करली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रजी मंसूरी को टीनशेड में तख्त पर मृत पाया। मृतक के मुँह से खून निकल रहा था।पैंट भी सामने से फ़टी हुई थी।पुलिस को मौके पर टीनशेड के गार्डर में विधुत केबिल लटका हुआ मिला।जिसे पुलिस ने शव के साथ ही कब्जे में ले लिया है। और शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भिजबा दिया है। पुलिस ने क्लीनिक के दूसरे कम्पाउंडर मोनू पाल को पकड़कर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।पुलिस को पूछताछ के दौरान मोनू पाल ने बताया है कि रात तीन बजे रजी मो0 ने टीनशेड के गार्डर में विधुत केबिल से फाँसी लगाकर आत्महत्या की है।जबकि परिजनों ने हत्या करके फाँसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। क्लीनिक के डॉ0अब्दुल मुर्शीद खां ने पुलिस को बताया है कि रजी मंसूरी ने गांव की युवती से प्रेमप्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है। थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय ने बताया है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भिजबा दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।