शाहजहांपुर( प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अपने ग्रह जनपद की जनता के लिए सड़कों का पिटारा खोलते हुए जनपद को लगभग 195 करोड़ की लागत से बनने वाली 55 परियोजनाओं की सौगात देकर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 142 किलोमीटर लंबी सड़कों का जाल बिछाने की ददरौल विधानसभा क्षेत्र से शनिवार की शुरुआत कर दी। कस्बा कांट स्थित रामलीला ग्राउण्ड में पहुंचकर मंत्री जितिन एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सड़क का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में मन्त्री जितिन प्रसाद के साथ भाजपा के सभी स्थानीय विधायक पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज भी उपस्थित रही। बता दें कि दो अरब से ऊपर की लागत से बनने वाली सड़कों का यूपी के लोक निर्माण मंत्री ने वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना की मौजूदगी में यहां शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिनमें शाहजहांपुर से जलालाबाद तथा मदनापुर से चौहानापुर चौड़ीकरण व नाला निर्माण आदि शामिल हैं।इस अवसर पर एक भव्य समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है।लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि बरेली मोड़ से जलालाबाद तक वाहनों का काफी अधिक दबाव रहता है साथ ही शाहजहांपुर से काट तक औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत कई बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां होने के कारण बड़े वाहनों का अधिक संचालन होता है जिससे लोगों को दिक्कत होती रहती है। इसीलिए इस मार्ग को फोरलेन तथा मदनापुर से सोनापुर वाले मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है इसके अलावा नगर के अन्य मार्गों को भी चौड़ीकरण कराया जाएगा।उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने कई नई नगर पंचायतें एवं शाहजहांपुर को नगर निगम सृजित किया है। उन्होंने कांट नगर वासियों से कहा इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा का झंडा फहरा दीजिए। इससे पूर्व ददरौल क्षेत्र के विधायक मानवेंद्र सिंह ने अपने पिछले कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को एक-एक कर गिनाया। वही अजीजगंज से चौहानपुर होते हुए कुर्रिया कला से नगर पंचायत कांट होते हुए मदनापुर मार्ग के चौड़ीकरण के संबंध में बताया कि यहां के लोगों को इससे बड़ी सहूलियत होगीँ उन्होंने यह भी कहा कि शाहजहांपुर के जनता ने भारतीय जनता पार्टी के छह के छह विधायक जिता कर भेजा लेकिन हम नगर पंचायत काट में नहीं जीत सके।उन्होंने मौजूद जनसमूह से अपील की है कि इस तरह इस बार नगर पंचायत काट में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा दीजिए। पूर्व मे पुवायां विधायक चेतराम ,जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह ,भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश मिश्रा ने अपने अपने विचार रखे।इस दौरान पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ब्लाक प्रमुख श्री दत्त शुक्ला ब्लाक प्रमुख मदनापुर महेश पाल सिंह कौशल मिश्रा, विनीत मिश्रा, सोबरन सिंह यादव, संजीव गुप्ता, आनंद चतुर्वेदी, एमएलसी सुधीर गुप्ता, प्रदीप कुमार पांडे,संतोष दिक्षित ,पूर्व प्रमुख नरवीर सिंह, विमल बाजपाई, योगेश शर्मा, डॉ रजनीश कश्यप, अमरदीप शुक्ला, आनंद चतुर्वेदी, छोटे मिश्रा विधायक पुत्र अरविंद सिंह हरजीत सिंह चौहान,श राजदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं समेत अधिशासी अभियंता रथीन सिन्हा,महेंद्र कुमार पाल सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार, पवन कुमार, अश्विनी कुमार अवर अभियंता, अहमद मुबीन, सुमित सक्सेना, जोगेंद्र गंगवार, विपिन यादव ,कुलदीप सोलंकी, रामअवतार, जेसी शर्मा, कृष्ण कुमार ,ज्ञानेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।