शाहजहांपुर यूपी में भारतीय योग संस्थान का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ शहीद उद्यान में मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कारागार जेल अधीक्षक मिजाजी लाल द्वारा भारतीय योग संस्थान के संस्थापक प्रकाश लाल जी एवं मां शारदे के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीपांजलि के साथ हुआ l आसनों की साधना में पद्मासन गहरी लंबे श्वास जिला प्रधान पवन सिंह द्वारा ,ताड़ासन कटिचक्रासन त्रिकोणासन भाग 2 कैंट क्षेत्र प्रधान मनमोहन त्रिपाठी , गत्यात्मक पश्चिमोत्तानासन कोणासन शहीद उद्यान योग केंद्र प्रमुख सूर्यभान शुक्ला, उष्ट्रासन, सिंहासन चौक क्षेत्र से आरती बंसल , तिर्यक भुजंगासन , गत्यात्मक नौकासन चौक क्षेत्र प्रधान सुधीर मिश्रा , मर्कटासन, शवासन आनंदपुरम योग केंद्र श्री राजेश मिश्रा, हंसी का आसन सदर क्षेत्रीय मंत्री शिवम सक्सेना , शीतली प्राणायाम कैंट क्षेत्र मंत्री गोपाल सिंह, भ्रामरी प्राणायाम सदर क्षेत्र प्रधान अवधेश प्रजापति , एवं ध्यान शहीद उद्यान योग केंद्र शिक्षक भगवान दास शर्मा द्वारा कराया गया l इस अवसर पर अवधेश प्रजापति, राजेंद्र गुप्ता एवं मयंक भूषण पांडे द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई ।संस्थान का परिचय जिला उपप्रधान डॉ मयंक भूषण पांडे द्वारा विस्तृत रूप से दिया गया । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की कोरोना काल में योग के माध्यम से आमजन सशक्त होकर खड़ा रहा है । योग हमारे जीवन में महती भूमिका रखता है। जीवन की कार्यशैली और कर्म क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है। जिला प्रधान एवं प्रांतीय मंत्री पवन कुमार सिंह ने बताया कि योग जीवन जीने की कला है ।भारतीय योग संस्थान निशुल्क समाज सेवा के रूप में योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। समाज से अधिक से अधिक लोगों को इसे आत्मसात करना चाहिए । उन्होंने बताया संस्थान के आगामी कार्यक्रमों में 16 अप्रैल को शंख प्रक्षालन की क्रिया , ऑनलाइन प्रांतीय शिविर 28 ,29 एवं 30 अप्रैल को प्रातः 6:00 से 8:00 तक एवं अगले माह होने वाले मोटापा मोटापा रोग निवारण शिविर शामिल है। इस अवसर पर चौक क्षेत्रीय मंत्री पुनीत दिक्षित, सुनील कुमार घनश्याम , राजेंद्र गुप्ता ,केके शुक्ला ,संजय गुप्ता ,भगवानदास शर्मा ,अरुण पाठक आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम में लगभग 100 साधकों ने सामूहिक साधना की।आभार क्षेत्रीय प्रधान सदर क्षेत्र अवधेश प्रजापति ने व्यक्त किया ।पवन कुमार सिंह जिला प्रधान एवं प्रांतीय मंत्री भारतीय योग संस्थान शाहजहांपुर