मीरानपुर कटरा :: मंगलवार को अपराह्न साढ़े बारह बजे जैतीपुर क्षेत्र के ग्राम लालपुर बड़ा गांव निवासी ठाकुर सोमपाल सिंह महेंद्रा कार से तिलहर जा रहे थे।कार में गांव के ठाकुर राम कुमार सिंह सपत्नी सवार थे। जैतीपुर तिलहर मार्ग पर खैरपुर चौराहे के पास सामने से आए बाइक सवार को बचाने में कार अनियन्त्रित हो गई।और अनियन्त्रित हुई कार राइस मिल के पास रखे विधुत ट्रांसफार्मर के पोल से टकरा गई।विधुत पोल पर रखा ट्रांसफार्मर कार पर गिर गया।और कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। और कार में सवार चालक सोमपाल सिंह समेत ग्रामीण दम्पत्ति हादसे में सुरक्षित बच गए हैं। हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई, फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी सग़ीर अहमद ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया है।