शाहजहांपुर यूपी के गांधी फैज़ ए आम कॉलेज,के शोएब ए फारसी के सदर प्रोफेसर जनाब गुलाम अशरफ क़ादरी साहब किसी तार्रुफ के मोहताज नहीं हैं वो न सिर्फ इस शहर बल्कि पूरे सूबे में ही फारसी जुबान की जानी मानी हस्तियों में से हैं इस दौर में जबकि लोग अंग्रेजी और दीगर जबान की तरफ ज्यादा मुतवज्जाह हैं ऐसे में क़ादरी साहब का फारसी ज़बान को फरोग देने और स्टूडेंट्स को फारसी जबान सिखाने के लिए उनकी जद्दोजहद काबिले तारीफ है , उनकी यह किताब सरीर ए फारसी (सरीर का मतलब कलम की वोह आवाज जो की पुराने कलम से लिखने पर आती है)जो कि फारसी के तलबा के लिए निहायत ही फायदेमंद होगी इसमें सभी सेमेस्टर के कोर्स का निसाब मौजूद है ।कादरी साहब को तलबा के लिए उनकी इस निहायत अहम काविश पर दिली मुबारकबाद।दी