शाहजहांपुर | नगर के मोहल्ला खालील गर्बी स्थित बड़ी मस्जिद में बीसवीं तरावीह की नमाज़ में कुरान मुकम्मल हुआ | इस मौके पर बड़ी मस्जिद के इमाम क़ाज़ी हाफ़िज़ मो जाहेद ने क़ौम को खिताब करते हुए कहा की एक मोमिन मुसलमान को तकवे (परहेज़गारी) की ज़िंदगी गुज़ारनी चाहिए तक़वा कहते हैं वह तमाम काम जिन से अल्लाह और उसके रसूल ने हमें रोका उनसे रुकना और जिन कामों का हमें करने का हुक्म दिया है उसको अच्छे अंदाज़ में करना चाहिए, जिंदगी का जो दिन नसीब हो जाए उसको गनीमत जान कर अच्छे-अच्छे काम कर लीजिये वरना याद रखिए वह दिन दूर नहीं जब हमारे बनाए गए मजबूत मकानों पर हमारे वारिस क़ाबिज़ हो जाएंगे और हमको छोटी सी क़ब्र में रख कर ऊपर से ढेरो मिट्टी डाल कर रुखसत हो जाएंगे फिर हम होंगे और हमारे आमाल होगे | दावत-ए-इस्लामी के मुबल्लिग तमजीद अत्तारी ने लोगों को नेकी राह पर चलने की तरगीब दिलाई | इमाम हाफ़िज़ मो ज़ाहेद को फूलों की माला पहना कर और तोहफे देकर सम्मानित किया | अंत में मुजीब अत्तारी ने क़ौम और मुल्क की तरक़्क़ी व खुशहाली के लिए दुआ की | रमीज़ रज़ा और शाहनवाज़ क़ादरी ने नात व मनक़बत पेश की | इस मौके पर अनीस खां, अफवान यार खां, डॉ इरशाद हुसैन, अब्दुल रऊफ़ खां, हाफ़िज़ फैज़ान, अकील अत्तारी, आज़ाद मास्टर, शकील, ज़ाहेद, इनतिखाब हुसैन,फरमान, नेहाल, अनस हुसैन, असद अंसारी, मो आरीब, ज़रदान हुसैन, नौशाद अंसारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे |
क़ाज़ी हाफ़िज़ मो ज़ाहेद इमाम बड़ी मस्जिद