आप को बता दें गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलहर प्रयांक जैन ने नेशनल हाईवे पर डीसीएम ट्रक से एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का नौ बोरी अफ़ीम डोडा बरामद करके बरेली के दो तश्करों को जेल भेज दिया है।
गुरुवार को प्रातः सात बजे दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के हुलसनगरा ओवरब्रिज पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलहर प्रयंक जैन व थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय ने बनारस से बरेली जा रहे डीसीएम मिनी ट्रक को पकड़ लिया।डीसीएम मिनी ट्रक में चावल के परवल के कट्टे लोड थे।डीसीएम मिनी ट्रक को बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मांडा निवासी इरफान चला रहा था।पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन को बताया कि डीसीएम मिनी ट्रक में चावल का परवल लोड है।डीसीएम मिनी ट्रक समेत चालक इऱफान एवँ हेल्पर बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर निवासी सलामत रजा को पुलिस ने हिरासत में थाने लाकर पूछताछ की।और परवल के कट्टों के बीच में मुरमुरे लाई के नौ कट्टो में एक क्वन्टल चौरासी किलोग्राम अफ़ीम डोडे को बरामद कर लिया है।जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ दस लाख चालीस हजार रुपए की कीमत बताई गई है।पुलिस को पूछताछ में इऱफान एवँ सलामत रजा ने बताया कि बरेली के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सागर एवँ इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर निवासी नन्हे के कहने पर अफ़ीम डोडे को बनारस से डीसीएम मिनी ट्रक द्वारा बरेली लेकर जा रहे थे।बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मांडा निवासी इरफ़ान एवँ इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर निवासी सलामत रजा को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान करके जेल भेज दिया है।मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयाक जैन, थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय, उ0नि0इतेश तोमर, रतीराम सिंह, कां0आशीष कुमार शामिल रहे।