शाहजबाँपुर-UP/ शिवम जौहरी हत्या काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा । अधीश जौहरी निवासी अजीजगंज थाना कोतवाली (मृतक शिवम जौहरी के पिता) द्वारा थाना सदर बाजार पर लिखित तहरीर दी गई कि अभियुक्तगण 1- नीरज गुप्ता 2- वंकिम सूरी 3- कुणाल अरोरा 4- शिवम गुप्ता 5- नीरज गुप्ता का एकाउन्टेन्ट 6- केशव व अन्य व्यक्तियों नाम पता अज्ञात द्वारा वादी के घर से पुत्र शिवम को ले जाने व एक राय होकर अमानवीय शारीरिक प्रताडना देने के कारण शिवम उर्फ अंशुल की मृत्यु हो गई है , जिस पर थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा तत्परता से मु0अ0सं0 272/23 धारा 302/34/147 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। एस0 आनन्द पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का संज्ञान गम्भीरता पूर्वक लिया गया एवं सुधीर जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन अमित कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार व रोहित सिंह प्रभारी एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर सही घटनाक्रम का पता कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी एवं साक्ष्यों के संकलन करने हेतु कडे दिशा निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में बृस्पतिवार को थाना सदर बाजार एवं एस0ओ0जी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तगण को समय 14.30 बजे कैण्टोनमेंट क्षेत्र वीर अब्दुल हमीद चौक स्थित यात्री शेड के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से व निशादेही पर 1- घटना से सम्बन्धित घटनास्थल पर लगा सीसीटीवी, डीवीआर का हार्डडिस्क 2- फाइवर का पाइप 3- हाथ पैर बाँधने में प्रयुक्त रस्सी बरामद की गयी। इस सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त
1- शिवम गुप्ता पुत्र हरिश्चन्द्र गुप्ता नि0 सिद्धिविनायक कालोनी खलील शर्की थाना कोतवाली शाह0।
2- बंकिम सूरी पुत्र स्व0 अश्वनी सूरी नि0 ए-20 सिटी पार्क कालोनी थाना रोजा शाह0।
3- गोविन्द गुप्ता पुत्र स्व0 राजेश गुप्ता नि0 तारीन बहादुरगंज कन्हैया होजरी थाना सदर बाजार शाह0।
4- राघव गुप्ता पुत्र स्व0 राजेश गुप्ता नि0 तारीन बहादुरगंज कन्हैया होजरी थाना सदर बाजार शाह०। बरामदगी
1- घटना से सम्बन्धित घटनास्थल पर लगा सीसीटीवी, डीवीआर का हार्डडिस्क
2- फाइवर का पाइप
3- हाथ पैर बाँधने में प्रयुक्त रस्सी। मृतक शिवम जौहरी विगत करीब 07 वर्षों से मौ0 अजीजगंज स्थित सूरी ट्रान्सपोर्ट पर नौकरी करता था मौ0 बहादुरगंज(सदर बाजार) स्थित कन्हैया हौजरी का सामान सूरी ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से आता था। जो सामान कन्हैया हौजरी पर आया उसमे से कुछ सामान (बोरे) कम थे । कम सामान के बावत दिनांक 11.04.23 की प्रातः सूरी ट्रान्सपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी ने अभि0 शिवम गुप्ता से हुई बातचीत के अनुसार अपने एक अन्य कर्मचारी कुणाल से फोन करके मृतक शिवम को उसके साथ कन्हैया हौजरी लाने को कहा तो करीब 11 .00 बजे कुणाल, शिवम जौहरी को अपने साथ लेकर हौजरी आ गया। मृतक का फोन ट्रान्सपोर्ट पर ही रखवा दिया गया था। बंकिम सूरी भी वहाँ पहुँच गया था । शिवम गुप्ता भी प्रातः 10.30 बजे कन्हैया हौजरी पर आ गया था । उसके बाद सभी लोग मृतक को कन्हैया हौजरी के चतुर्थ फ्लोर पर ले गये जहाँ पर उसे एक लोहे के पिलर से बॉधकर उसके साथ प्लास्टिक के पाईप एवं डंडे से मारपीट की गयी। उक्त घटनाक्रम के दौरान मौके पर कन्हैया हौजरी के मालिक नीरज गुप्ता, सूरी ट्रान्सपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी, नीरज गुप्ता के रिस्तेदार शिवम गुप्ता, गोविन्द, राघव, एंव हौजरी पर काम करने वाले नदीम, प्रदीप, राहुल, सुमित, फरीद, आषीश, रजत एवं नईम उर्फ गुडडु मौजूद थे। समय करीब 01.30 बजे पिटाई से मृतक शिवम जौहरी की तबियत खराब हो गयी तो शिवम गुप्ता ने नीरज गुप्ता के बडे भाई पंकज गुप्ता के बेटे डा0 करन, जो जिला अस्पताल में सेवारत है, को फोन करके घर पर बुलाया तो उन्होने आकर चैक करके उसकी पल्स कम होना तथा उसे तत्काल अस्पताल लें जाना बताया तो मृतक को मौके पर मौजूद व्यक्तियो द्वारा मुख्य सीढियो से न उतारकर पीछे वाली सीढियो से उतारकर मकान की तरफ गली से गाडी लगाकर उसे आमिर, विकास, केशव के साथ जिला अस्पताल भेजा गया । ये गाडी डैम रोड से नगरिया मोड, बरेली मोड होकर जिला अस्पताल पहुँची । शिवम गुप्ता अपने साथ डा0 करन को मो0सा0 से लेकर पहले ही जिला अस्पताल पहुँच गया था तथा वहा पहुँचकर शिवम जौहरी के उपचार की व्यवस्था करा रहा था। चूकि कन्हैया हौजरी में सीसीटीवी कैमरा चल रहे थे अतः नीरज गुप्ता के कहने पर राघव गुप्ता ने डीवीआर की हार्ड डिस्क निकालकर अपने कर्मचारी रवि के द्वारा नीरज गुप्ता के बेटे नमन के पास कृष्णा सोलर फार्म्स, जमौर भिजवा दी थी, जहां पर नमन द्वारा हार्ड डिस्क को अपने कम्प्यूटर पर लगाकर फार्मेट कर दिया था तथा फार्मेट करने के बाद हार्ड डिस्क को वापस शिवम गुप्ता को दे दिया था ।सीसीटीवी कैमरा से मिले साक्ष्य गवाही दे रहे हैं इस लिये इन चारों को निर्दयी हत्यारे कहना अनुचित नही होगा ।