शाहजहाँपुर-UP/थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंहपुर के पास बहुत ही दुखद दर्दनाक सड़क हादसा । ट्रक्टर ट्राली पलटने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत । बताया जा रहा है कि ग्राम सुनारा के लोग ट्रक्टर ट्राली में बैठक जल चढ़ाने के लिये जा रहे थे । पुल से नीचे ट्रक्टर ट्राली गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया । घटना को देखकर सड़क पर भीड़ लग गयी । पुलिस को सूचना मिली तो शीघ्र मौके पर पहुँचकर पुलिस व राहगीरों ने घायलों को तिलहर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भिजवाया गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल । मेडिकल कालेज पहुँचने तक कई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया तथा कई की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । इस दर्दनाक सड़क हादसा में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गयी । घटना की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया । तथा पुलिस प्रशासन घटना स्थल तथा जिला अस्पताल पहुँचा । घटना की सूचना मिलते ही सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ भी जिला अस्पताल पहुँच गये । इस दर्दनाक हादसा की खबर मिली तो मृतकों घायलों के परिजन जिला अस्पताल पहुँचे तो जिला अस्पताल इमरजेन्सी ट्रामा सेन्टर के सामने कोहराम मच गया । इतना बड़ा हादसा देख व सुनकर सभी स्तबध थे । कानपुर व अन्य जिलों में ट्रक्टर ट्राली से हुये बडे हादसों की बजह से मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रक्टर ट्राली से यात्री ,श्रद्धालु भरकर ले जाने पर रोक लगा दी थी । फिर भी लोग सांस्कृतिक यात्रा, धार्मिक यात्रा व मेला जाने के लिये बेखौफ ट्रक्टर ट्राली से सवारियाँ भर लेजा रहे हैं और इनके सामने पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है । यदि पुलिस प्रशासन ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का पालन कराया होता तो यह लोग आज काल के गाल में असमय नही समाते और हादसा होने से बच सकता था ।