शाहजहांपुर। एमन जई जलाल नगर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां मेमोरियल स्कूल में शनिवार को परीक्षाफल बांटा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व ट्रेनिंग अधिकारी सैयद मोहम्मद असलम ने साहित्यकार राशिद हुसैन राही व प्रधानाध्यापक शादाब उल्ला ख़ां के साथ मेधावी बच्चों को परीक्षाफल व पुरस्कार प्रदान किए। कक्षा नर्सरी में निकहत, इफा, कादिर, केजी में शिफा, सामिया, सिदरा, कक्षा एक में आहिल, समीर, जोहेबा, कक्षा दो में आमिश, फातिमा, अयान, कक्षा तीन में नौशीन, अरसलान, आरिश, कक्षा चार में सबा, उवैज, आलिया, कक्षा पांच में काशिफा, उवैस, आसिफा आदि ने अपनी कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर श्रेष्ठता सिद्ध की। सैयद असलम ने बच्चों से पढ़ लिखकर श्रेष्ठ मानव बनने और अपने माता पिता और देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि राशिद हुसैन राही ने कहा कि ज्ञान के बिना जीवन अंधकार के समान है। शिक्षा से ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। कार्यक्रम में अमरीन अख़्तर, रूबीना, अफसाना, नगमा, सीमा खान, काशिफ खां, नूर सबा आदि के अलावा बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन अमरीन ने किया। प्रधानाध्यापक शादाब उल्ला खां ने आभार व्यक्त किया।