शाहजहांपुर। इंडिया की पूर्व मॉडल और देश की चिर परिचित पहली मेक – अप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त का सपना है कि वह महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाकर उनमें आत्मविश्वास से जीने का हौसला पैदा करें। इसीलिए उन्होंने देश के कई बड़े शहरों में अपने मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी स्थापित की। आज जिनकी संख्या 21 हो गई है।
दिल्ली से यहां आयीं मीनाक्षी दत्त आज सोमवार को सिविल लाइन स्थित एमडीएम मेकओवर एकेडमी के उदघाटन अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पास मेक – अप इंडस्ट्री का 25 साल का लम्बा तजुर्बा है। और पूरे इंडिया में 20 से ज़्यादा ब्रांच हैं और इन्होंने अपनी अकैडमी से लाखों लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाया है। और मेक – अप इंडस्ट्री को एक नयी ऊँचाई पर पहुँचाने में बहुत अहम क़िरदार है। इसी कड़ी में शहीदों की नगरी शाहजहाँपुर में भी उन्होंने क्वालिटी सर्विस मुहैय्या कराने के लिये एक नयी ब्रांच का आगाज़ किया है। शाहजहाँपुर वालों के लिये ये बहुत ही ख़ुशी की बात है कि अब यहां के लोगों को बेहतरीन क्वालिटी सर्विस मिलने के साथ – साथ अकैडमी में यूथ को मेकअप आर्टिस्ट कोर्स करके अपने करिअर को चमकाने का भी एक सुनहरा मौक़ा मिलने जा रहा है। मीनाक्षी की बेटी शिवांगी दत्त भी एक कामयाब इंटरनेशनल मेक – अप आर्टिस्ट हैं। उन्होंने मेक – अप स्कूल ऑफ़ लंदन से मेक – अप आर्टिस्ट की पढ़ाई की है। शिवांगी ने भी महिलाओं के फैशन और मेकअप को लेकर कई अहम जानकारियां दीं। एकेडमी की एसोसिएट पार्टनर रूही खान ने मुख्य अतिथि मीनाक्षी दत्त का परिचय दिया। साथ एमडीएम की उपलब्धियों और आकर्षण के बारे में बताया। प्रोफेशनल लायर कार्तिक दत्त अपनी मम्मी मीनाक्षी दत्त के साथ पूरी ज़िम्मेदारी के साथ कारोबार को संभालते हैं। मीनाक्षी के पति उमेश दत्त का ताल्लुक फ़िल्म इंडस्ट्री से है। इस मौके पर खालिद खां, सबा खान, गुलिस्तां खान आदि उपस्थित रहे।