शाहजहाँपुर-UP/शाहजहाँपुर-UP/ मशहूर मेक-अप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त ने दुर्गा होटल के पास मीनाक्षीदत्त अकैडमी व व्यूटी मेक-अप ब्रॉन्च का फीता काट कर किया शुभारम्भ । अब औरतों लड़कियों के सजने संवरने के लिये मीनाक्षीदत्त पैलेस पर अच्छी सर्विस मिलेगी और अब इनहे बाहर शहरों में जाने का रूख नही करना पड़ेगा। मीनाक्षीदत्त व उनकी पुत्री शिवांगीदत्त मशहूर मेक-अप आर्टिस्ट हैं । इन्होने मेक-अप आर्टिस्ट की शुरूआत मुम्बई में फिल्म इंडस्ट्री से की थी । पूरी इण्डिया में इनकी मेक-अप आर्टिस्ट की 25 ब्रान्चें हैं ।