शाहजहांपुर के तत्वावधान में योग की शक्तिशाली प्रक्रिया शंख प्रक्षालन का आयोजन किया गया। कैंट स्थित फैक्ट्री मंदिर में हुई शुद्धि क्रिया शंख प्रक्षालन में लगभग 80 साधकों ने अपने शरीर का शुद्धिकरण किया। जिला प्रधान पवन कुमार सिंह ने बताया कि शंख प्रक्षालन योग की प्राचीन शुद्धि प्रक्रिया है जिसमें बदलते मौसम में इस क्रिया को किया जाता है इस क्रिया में पानी पीने के बाद पांच आसनों का सेट किया जाता है खड़े होकर ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, तिर्यक भुजंगासन, उधर।कर्षण आसन निष्कासन करके शरीर का शुद्धिकरण होता है । जिला उपप्रधान डॉ मयंक भूषण पांडे ने बताया की वातावरण में हो रहे प्रदूषण एवं अन्य परिवर्तनों से शरीर को स्थिर रखने और शुद्ध करने के उद्देश्य से यह क्रिया अत्यंत ही लाभकारी है जिससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बदलते मौसम के प्रभाव हमारे ऊपर नहीं पड़ते। जिला मंत्री राजीव मिश्रा के निर्देशन में शुद्ध क्रियाओं का अभ्यास कराया गया।कार्यक्रम व्यवस्था में मदन मोहन त्रिपाठी ,अंगने लाल ,अरुण पाठक ,राजीव मिश्रा, सूर्यभान शुक्ला, गोपाल मेहरा ,पुनीत दिक्षित, के के शर्मा अवधेश प्रजापति आदि का सहयोग रहा पवन कुमार सिंह जिला प्रधान प्रांतीय मंत्री
भारतीय योग संस्थान शाहजहांपुर