मीरानपुर कटरा शनिवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर अपराहन 1:30 बजे पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली डॉ0राकेश सिंह कटरा थाने पहुँचे, और पुलिस फोर्स के साथ नगर के मतदान केंद्रों निरीक्षण किया है। नगर निकाय चुनाव को लेकर आईजी डॉ0राकेश सिंह ने कटरा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। और कटरा थाने पर चुनाव व शस्त्र रजिस्टर को देखा। इस दौरान आईजी डॉ0 राकेश सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय को चुनाव रजिस्टर पूरा करने, वारंटीओं की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी व शस्त्रों को जमा करने की दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही निकाय चुनाव को लेकर कटरा नगर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया आईजी डॉ0राकेश सिंह ने बताया है कि निकाय चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा। चुनाव प्रभावित करने वाले अवांछित शरारती तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एलआईयू और सोशल मीडिया सेल को सक्रिय किया गया है। जिससे अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा सके। इस दौरान प्रमुख रुप से पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रंयाक जैन, थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय मौजूद रहे।