शाहजहांपुर यूपी में मीरानपुर कटरा कलीमनगर की खानकाह ए कलीमियां की कलीमी मस्जिद में 21वें रोज़े की 22वीं तराबीह में कुरआन शरीफ मुकम्मल हुआ। तराबीह में कुरआन शरीफ को हाफिज शाकिब क़ादरी बदायूँनी ने सुनाया। कुरआन शरीफ मुकम्मल होने पर हाफिज शाकिब क़ादरी बदायूँनी को हाजरीन ने हारफूल मालाओ से लादकर, तोहफों से नवाजा। हाफिज शाकिब क़ादरी बदायूँनी ने मुल्क व क़ौम की खुशहाली के लिए सामूहिक रुप से दुआ की गई। कुरआन शरीफ मुकम्मल की महफ़िल में प्रमुख रूप से सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी, हजरत सैय्यद सरवर महमूद कलीमी, इमाम जमील अख्तर, हाजी सगीर खान, मोहसिन खान, असलम खान, आजम खान, तौफीक सिद्दीकी, फिरोज खान, अहसन वेग लकी, जुल्फिकार अली, नौशाद खान, अजीम अंसारी, रहमत अंसारी सहित तमाम हाजरीन महफिल में मौजूद रहे।