शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व मे थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा आज वांछित अज्ञात अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
अभियुक्त रवित शर्मा उर्फ नन्हे पुत्र अग्नेलाल निवासी कस्बा व थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहाँपुर को मुखबिर की निशादेही पर पकड़ा गया तथा अभियुक्त के पास से चोरी की गयी सम्पत्ति मे से शेष 7,500 रुपये नकद व मुकदमा वादी का आधार कार्ड जामा तलाशी से बरामद तथा अभियुक्त द्वारा घटना को कारित करने मे प्रयुक्त की गयी लोहे की रॉड व तोडे गये ताले जो अभियुक्त ने घटना कारित कर झाड़ी मे छिपा दिये थे, बरामद किये गये।
बरामदगी के आधार पर उपरोक्त पर अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
इस मौके पर थाना मिर्जापुर उ.नि.विक्रम सिंह, हे.का.शीलेन्द्र सिंह,का.प्रवीण कुमार शामिल रहे।