प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के दिए निर्देश
शाहजहाँपुर/दिनांक 05.06.2023/ जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजा एवं सेंट एच. एन. इंटर कॉलेज सिविल लाइंस स्थित प्रशिक्षण केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित कढ़ाई, इलेक्ट्रीशियन आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि परिसर एवं कक्षाओं की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से संचालित कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं/बालिकाओं का स्वयं सहायता समूह गठित कराने हेतु निर्देश दिए, जिससे रिवाल्विंग फंड एवं अन्य योजनाओं का लाभ लेकर अपना कार्य शुरू कर सकें एवं आत्मनिर्भीर बन सके।सेंट एच एन इंटर कालेज सिविल लाइंस में जिलाधिकारी ने सॉफ्ट स्किल एवं इंग्लिश स्पीकिंग के कोर्स में बच्चो से अंग्रेजी विषय में टेंस से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर प्रशिक्षक श्री गिरीश जोशी का मानदेय रोकते हुए शिक्षण कार्य की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि अंग्रेजी विषय सीखने में टेंस की जानकारी होना अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी छात्रों को इसकी बेहतर जानकारी दी जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने आईटीईएस एवं कस्टमर केयर से संबंधित प्रशिक्षण कक्षों को भी देखा।सेंट एच. एन. इंटर कालेज सिविल लाइंस के प्रवेश द्वार के पास विद्युत के तारों की व्यवस्था ठीक न पाए जाने एवं खतरनाक तरीके से तारों के लटके होने पर जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत के अव्यवस्थित तारों से दुर्घटना का खतरा होता, इसलिए इन्हे तत्काल ठीक कराया जाये।निरीक्षण के दौरान प्राचार्य आई.टी.आई. श्री नागेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।