शाहजहाँपुर-UP/ अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार इकबाल सिंह लालपुरा की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में सभी अल्पसंख्यक समुदायों से सम्बन्धित धर्मगुरूओं के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान अल्पसंख्यक समुदायों के लिये संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों तथा उनके शैक्षिक उत्थान एवं सामाजिक सुरक्षा के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। अल्पसंख्यक समुदायों से सम्बन्धित धर्मगुरूओं एवं महानुभावों द्वारा बताये गये प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही हेतु अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान अपने संबोधन में अध्यक्ष ने कहा कि हर भारतीय को अच्छी शिक्षा मिले, विकास में सभी पूरी तरह से भगीदार रहे तथा समाज के अंतिम पायदान पर स्थित व्यक्ति को भी योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसके लिये केन्द्र एवं राज्य दोनो सरकार प्रयासरत है। उन्होने निर्देश दिये कि अल्पसंख्यकों के हितार्थ संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय निरन्तर प्रगति कर रहा है तथा देश के प्रत्येक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होने एकता एवं भाईचारे के साथ देश और समाज को आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि यदि कोई गुमराह करने की कोशिश करे तो कदापि गुमराह न हो तथा सच को जरूर जाने।अल्पसंख्यकों के लिये शिक्षा, रोजगार, आवास आदि योजनाओं को व्यापक स्तर पर संचालित किये जाने हेतु निर्देश देते हुये अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद अल्पसंख्याकों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है जो देश एवं समाज के आगे बढ़ने का प्रमाण है जबकि अन्य पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की संख्या में निरन्तर गिरावट देखी जा रही है। उन्होने कहा कि विश्व पटल पर भी भारत का सम्मान बढ़ा है। उन्होने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि कोई भी जरूरतमंद बच्चा धनाभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिये सभी को प्रयासरत रहना चाहिए। कौशल विकास मिशन के माध्यम से सीखो और कमाओ की भावना को प्रेरित करते हुये उन्होने स्वरोजगार, उद्योग स्थापना आदि से संबधित योजनओं को व्यापक स्तर पर लागू करने एवं प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होने कहा अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ प्रत्येक 03 माह में बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुनकर प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितार्थ संचालित योजनाओं का भी व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनन्द, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह सम्बन्धित अधिकारी एवं धर्मगुरू उपस्थित रहे।