1- सघन वृक्षारोपण के क्रम में नगर निगम, शाहजहांपुर द्वारा आज दिनांक 21-07-2023 को नगर क्षेत्र के जिला अस्पताल के पास स्थित ब्लैक स्पॉट एरिया को ब्यूटी स्पॉट एरिया में विकसित किये जाने हेतु आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी, मा0 महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा जी, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के मा0 अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि, नगर आयुक्त महोदय संतोष कुमार शर्मा जी, प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर गुप्ता, अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, सहायक अभियंता जलकल प्रेमचंद्र आर्य, ब्लॉक प्रमुख राजाराम वर्मा, मा0 पार्षद मनीष गुप्ता, स्वच्छता प्रभारी अल्पना श्रीवास्तव, पूजा पांडेय, रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य उषा अग्रवाल एवं स्कूल के बच्चों एवं आमजन द्वारा सक्रिय प्रतिभाग करते हुए वृद्ध स्तर पर उक्त विकसित स्थल पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों को रोपित किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा कहा गया कि इस ब्लैक स्पॉट एरिया को ब्यूटी स्पॉट एरिया में विकसित करने से आमजन को सुविधा होगी, तो वही किए गए सघन वृक्षारोपण से भविष्य में छाया तथा शुद्ध आक्सीजन की प्राप्ति भी होगी। साथ ही मा0 मंत्री जी द्वारा उक्त स्थल पर रोपित किये गए पेड़-पौधों की उचित देखभाल हेतु नियमित पानी देने एवं सफाई किये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि इस बस्थल को पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा एवं सघन वृक्षारोपण के क्रम में जामुन, कछनार, नीम, पीपल, आंवला आदि प्रजातियों के पौधों को रोपित किया गया है। इसके अतिरिक्त मा0 मंत्री जी द्वारा नगर क्षेत्र के न्यू सिटी ककरा मैं स्थित जैव विविधता पार्क एवं एफ0एस0टी0पी0 प्लांट की स्थिति को भी देखा गया। इस मौके पर उक्त स्थलों पर भी माननीय मंत्री जी एवं मा0 महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा जी द्वारा जामुन एवं नीम का पौधा रोहित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अभियंता एस0के0 अंबेडकर, अधिशासी अभियंता निर्माण आशीष त्रिवेदी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण तथा जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।